इंटरनेट में हिन्‍दी की दुनियां बहुत थोडे से लोगों द्वारा बसाई गई है.

इतिहास में मील का पत्‍थर यही है. यह अद्भुत है.

आम लोग - आम तकनीक भी वैश्‍विक कालजयी काम कर रहे है.

इस प्रकार की अधिकाधिक जानकारी उपलब्‍ध करने और करवाने का अनुरोध एवं आमंत्रण है.

सर्वाधिक प्रभावी शब्‍द ये हैं -
कुछ बतकही - आओ हम सब मिलकर इस धरती को स्वर्ग बनाएँ
ये दिखा इंटरनेट हिन्‍दी की दुनियां में भटकते हुये.

और भी हस्‍ताक्षर दि‍खे - सर्व श्री / सुश्री
मानोशी चटर्जी
दीपा जोशी
अनुनाद सिंह
लक्ष्‍मी नारायण गुप्‍ता
कलानाथ मिश्र
जी.के. अवधिया
रवि शंकर श्रीवास्‍तव
अगस्‍त्‍य कोहली
नारायण प्रसाद
जयप्रकाश मानस
शैलेश भारतवासी
जगदीश व्‍योम
नारद मुनि
ई स्‍वामी
देबाशीश
रमन कौल
हिन्‍दी प्रेमी
जीतेन्‍द्र चौधरी
जिया कुरैशी
हर्ष कुमार
संजय विद्रोही

No comments: