अति महत्‍वपूर्ण - इंटरनेट हिन्‍दी अस्तित्‍व पर कार्य करते आ रहे महानुभावों की सूची जिनके ऐतिहासिक योगदान से वर्तमान इंटरनेट हिन्‍दी अस्तित्‍व है.

पहले ही दिन बहुत स्‍वागत हुआ

इंटरनेट अभियान का पहले ही दिन बहुत स्‍वागत हुआ. आए जवाबों से प्रेरित होकर एक सामान्‍य से जाल स्‍थल की रूप रेखा बनी, हिन्‍दी भाषा डाट इंफो. www.HindiBhasha.info में हिन्‍दी जाल स्‍थल सूची प्रस्‍तुत करने की प्रक्रिया आरंभ हुई.

पहली नजर में इंटरनेट हिन्‍दी अस्‍तित्‍व वि‍हंगम स्‍वरूप कुछ ऐसा लगा - विभिन्‍न समूह (ग्रुप) जैसे गुगल, याहू आदि, जहां लोग बाग अपनी बात सामूहिक चर्चा के लिए प्रस्‍तुत करते हैं.
- चिट्ठा (ब्लाग) ज़हां व्यक्ति अपनी बात नियमित आधार पर प्रस्तुत करते हैं.
- जाल स्‍थल अनेकों तरह के अनेकों उद्देश्‍य वाले वितान स्‍थल
यहां एक बात सामने आई कि वेबसाइट के लिये जाल स्‍थल का प्रचलन है.
- संसूचियां जहॉं आप जाल स्‍थल एवं इंटरनेट संम्‍बधी जानकारी पाते हैं.
- इंटरनेट में सामने नजर आता है जाल स्‍थल परन्‍तु उसके पीछे एक विशाल संसार है तकनीक का. यथा फान्‍ट, ब्राउसर, आपरेटिंग सिस्‍टम आदि

सूची में जानकारियों को तात्‍कालिक आधार पर प्रस्‍तुत करने की शुरूआत हुई.

इंटरनेट में हिन्‍दी का अस्तित्‍व


कई सालों से कम्‍प्‍युटर में, कुछ सालों से इंटरनेट में मेरा बहुत वक्‍त गुजरता र‍हा, पिछले पॉच वर्षों में इंटरनेट तकनीकों की दुर्गम गहराईयों को जाना, जहां सूचना एवं प्रौद्योगिकी के दिग्‍गजों ने (मेरे क्षेत्र के) कोई कार्य नहीं किया. परन्‍तु अब तक सब कुछ बि‍खरा और असंगठित सा रहा है. कुछ समय से छत्‍तीसगढ़ का इंटरनेट में सुदृढ़ अस्तित्‍व विकसित करने की उधेड़ बुन चल रही थी. पर कुछ स्‍पष्‍ट हो नही पाया.
अचानक मालूम हुआ पहली आवश्‍यकता इंटरनेट में हिन्‍दी के अस्तित्‍व पर कार्य करने की है.
इंटरनेट में हिन्‍दी के पुरोधाओं से प्रेरणा लेकर आज श्रीगणेश हो ही गया.
इंटरनेट में हिन्‍दी के अस्तित्‍व के लिए सुसंगठित प्रयास क्‍या किया जा सकता है?

सबसे पहले पहला कदम एक इंटरनेट अपील

वि‍षय - हिन्‍दी वितान सूची
नमस्‍कार
कृपया हिन्‍दी वितान स्‍थल सूची विकसित करने में सहायता करें . इंटरनेट में कुछेक वितान स्‍थलों की ही जानकारी मिलती है . जबकि अनेकों उच्‍चस्‍तरीय हिन्‍दी वितान स्‍थलों की उपलब्‍धता संभावित है, परन्‍तु खोज एवं सूचियों में दर्ज नही हैं . यहीं आपकी महती आवश्‍यकता है .
आपके व्‍दारा बताई गई एक वितान स्‍थल का पता भी महत्‍वपूर्ण योगदान होगा .
अग्रिम धन्‍यवाद
सादर

पहला दिन अत्‍यन्‍त उत्‍साहवर्धक रहा . (जारी...)