सूर्य किरण (SKAT) चीन में

शंघाई के निकट पूर्वी तट पर जुहाई में हर दूसरे वर्ष एयर शो का आयोजन किया जाता है। भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एयरोबिक टीम झुहाई (Zhuhai) के एयर शो में प्रदर्शन के लिए चीन पहुंच गई है। यह एयर शो बंगलौर स्थित येलेहांका हवाई अड्डे में आयोजित होने वाले भारतीय वायु सेना के एयरो इंडिया शो की तरह का आयोजन है। भारतीय वायु सेना को झुहाई में 4 से 8 नवम्बर तक आयोजित होने वाली सातवीं चाइनीज एयरो स्पेस एग्जिबीशन 7th Chinese Aerospace Exibition में प्रदर्शन करने का निमंत्रण, वर्ष 2007 के शुरू में प्राप्त हुआ था और माननीय रक्षा मंत्री श्री ए.के. एन्टनी ने सूर्य किरण एयरोबिक टीम (SKAT) की चीन यात्रा को स्वीकृति प्रदान कर दी है। SKAT एयरो स्पेस एग्जिबीशन में भाग लेने के लिए चीन जा रही हैं। वापसी में यह टीम लाओस की राजधानी वीएंग्चान (Vientiane) में भी अपने हवाई करतबों का प्रदर्शन करेगी।

उल्लेखनीय है कि भारतीय वायु सेना विश्व की एकमात्र ऐसी वायु सेना है जो चीन में अपने हवाई करतबों का प्रदर्शन करती है।

Suryakiran Aerobatic Team(SKAT) show in THAILAND on 12 December 2007

असम बम ब्‍लास्‍ट

रक्‍तबीज जगह जगह से सिर उठा रहा है

कितने रूप में गरिब संहारक आतंक कितनी जगह से कितने सिर उठायेगा? असम में सीरियल ब्‍लास्‍ट यानी सिलसिलेवार धमाकों ने फिर बहुतों की जान ली, बहुत कुछ जलाया, बहुत कुछ उजाड़ा, अनाथ बनाया और हर किस्‍म की मीडिया में ब्रेकिंग न्‍यूज हेडलाइन और बहस मुबाहसे और नेताओं के बयान छा गये।
सिमी आइ एस आइ, उत्‍ता भारतीय राजनीति, पहले बिहारी फिर उत्‍तर प्रदेशी भैया, राहुल राज, धर्मवीर नारायण राय, मालेगाव और अब असम में उल्‍फा, हूजी और न जाने कौन कौन?

क्‍या अब ये सब रोजमर्रा का हिस्‍सा है?



पिछले साल असम में हुए बम ब्‍लास्‍ट का वीडियो देखकर जी दहल उठा



खबर यहां पढ़े

असम थरथराया : 15 मिनट, 12 ब्‍लास्‍ट असम में बम ब्‍लास्‍ट, 19 से ज्‍यादा घायल

ग्‍लोबल वार्मिंग भूकंप जलप्‍लावन

प्रकृति मनुष्‍य और दोनो

जो भी इनको ढायें लायें

क्‍या इनका लेना देना

अर्थ की दुनिया से भी है

अमरिका के बैंक का दीवाला

 

प्रकृति मनुष्‍य और दोनो

क्‍या पैसे के भूकंप से जुड़े

 

जो भी है जो भी हो

मरना तो किसी गरीब को ही है

और यहां किसी गरीब नही

गरीबों को ही है ।

 

इसे लिखते वक्‍त संदर्भ और थे मन में बात और थी

पर आज राज नीति के शिकार भी आप देख सकते हैं कि "गरीबों ही है"

क्रिएटिव कामन्‍स का रहस्‍यमय घालमेल

Creative Commons, रचनात्‍मक सामान्‍यों, क्रिएटिव कामन्‍स का घालमेल क्‍या किसी के समझ में है तो कृपया अपने ब्‍लाग में आलेख व्‍दारा या यहां पर टिप्‍पणी के व्‍दारा प्रकाश जरूर डालें ।
किस्‍सा ये है कि इंटरनेट की दुनिया में प्रसार के उद्देश्‍य से प्रकाशित सामग्री को प्रसार करने वाले भी चाहिये । इसी बात को सामने रखकर मन बना कि इस क्षेत्र में कुछ उर्जा लगाई जाये । जिन्‍होने कोई अच्‍छी सामग्री इंटरनेट की दुनिया में प्रसार के लिये स्‍वतंत्र प्रकृति के अनुबंध के तहत प्रकाशित किया है तो उनके लिये स्‍वयंसेवक का कार्य किया जाय ।
अब गूगल मुनि की सहायता से कुछ वेबसाइट खोजे । सबसे पहले लिया क्रिएटिव कॉमन्‍स को । मन में आया कि शिष्टाचार के नाते लेखक को बता दिया जाये । पर पहला ही जवाब चौंकाने वाला रहा । आप स्‍वयं पढ़ें -
“All my work- pictures, blog posts etc are copyright and all rights reserved.You had a misunderstanding, its not at all for free circulation.Unless I permit.”

और रोचक ये है कि वो सब कुछ “This work is licensed under a Creative Commons Attribution2.5 License” नोटिस के तहत प्रकाशित है । तो अब आप मेरे क्रिएटिव कॉमन्‍स निवेदन का आशय स्‍पष्‍ट पा रहे होंगे ।

प्रति शोध की आग का नया रूख

आखिर सबसे दुखद आशंका भी सामने आ गई । दीवाली के दिन रोजी रोटी के सहारे चलने वाले मजदूर धर्मदेव राय को उसका नाम पता पूछने तस्‍दीक करने के बाद इतना मारा गया कि कुछ घंटे ही सांसे चल पाई उसकी और चिकित्‍सालय में मौत हुई उसकी ।

समाचार क रहें हैं बातें रोजी रोजगार की वो सभी को चाहिये । Gyan Dutt Pandey जी ने हिंसा, बदले और मानसिकताएं  में अभी कहा कि 'बहुत जटिल मामला है। अल्टीमेट समाधान बिहार/पूर्वांचल के औद्योगिक विकास में है।' पर इसी बात को मुंबई में भी कहा । महाराष्‍ट्र भले विकसित हो पर ये आग उसी रोजी रोजगार के उपर है । वाकई समाधान जटिल है ।

खैर एक समाचार यह भी है कि मुख्‍य मंत्री मायावती ने मृतक के परिवार को 2 लाख रू. देने की घोषणा की है ।

इस समय में धैर्य और शांति की सबसे ज्‍यादा जरूरत है ।

समाचार यहां पढ़े -

मुंबई की लोकल ट्रेन में पिटाई से यूपी के युवक की मौत

महाराष्ट्र में नहीं थम रही प्रतिशोध की आग, 1 मौत

मुम्बई: यूपी के लोगों की पिटाई, एक मरा

UP labourer beaten to death on Mumbai local train

UP labourer beaten to death in Mumbai train

UP labourer beaten to death in Mumbai local train

भोजन बफे सिस्‍टम झपटे खाएं

हास्‍य कविता डॉ सुरेन्‍द्र दूबे
हमें मिला एक दावत नामा
आज रात्री को प्रीति भोज में आएं
भोजन बफे सिस्‍टम झपटे खाएं आदि आदि ........

स्‍वयं सुने हंसी के गोल गप्‍पे खाएं.............................
हमारे यहां तो बच्‍चे भी और सब लोग जितनी बार इस हास्‍य कविता के वीडियो को देखते है हर बार और जादा हंसते हैं
आदरणीय भाई डॉ. सुरेन्‍द्र दूबे दिन दुनिया देश परदेश को जमाने से हंसाते चले आ रहे है। सम्‍प्रति‍ - छत्‍तीसगढ़ी राजभाषा आयोग में सचिव के रूप में कार्यरत

Delhi Metro Bridge Falls, Collapse Laxmi Nagar Delhi Flyover

Metro Flyoover Falls, This morning, 19 October, at 6.45 am, the metro bridge fell down killing many people.
delhi India metro laxmi nagar gammon dmrc metro flyover

Palam-Dwarka flyover - City mishaps

A truck overturned in Palam-Dwarka flyover early on Tuesday morning. An unidentified body on Lajpat Nagar flyover after a heavy vehicle crushed over a passerby.

The politics of the Nobel Prize - Oct 16 - Inside Story - Part 2

Part 1 Here
http://hindi-bhasha.blogspot.com/2008/10/politics-of-nobel-prize-oct-16-inside.html

The politics of the Nobel Prize - Oct 16 - Inside Story - Part 1

Now Paul Krugman is a Nobel Laureate and suddenly has a much larger audience than before. But just three weeks before the US elections, right-wing politicians accuse the Nobel prize committee of siding with the left.

Will fuel prices be cut?

A petroleum ministry official Indian Oil, Hindustan Petroleum and Bharat Petroleum are losing about Rs 350 crore per day on fuel sales

CNN Last Debate Poll Numbers, Moscow India React

Poll numbers commentary analysis documentary news 3rd last debate CNN Moscow India Obama McCain

Dr. Karri Rama Reddy in Limca Book of Records

Dr. Karri Rama Reddy, a psychiatrist of Rajahmundry, India is the first medical doctor to acquire accredited masters degrees in computer engineering. He is a lawyer, management professional and journalists too. He has been selected for entry into Limca Book of Records 2009 edition. For details visit his web site http://ramareddykarri.tripod.com
This clipping is the news telecast in Telugu about his achievement.

psychiatrist medical doctor computer engineer lawyer journalist management professional mutifaceted Limca Book Records

America looms large in India

Worldfocus correspondent Daljit Dhaliwal and producer Mary Lockhart report from New Delhi on how Indians perceive the U.S.

BlackBerry Bold 9000 Hands On Tour

iPhone vs BlackBerry Bold

Dhobi - Hindi Kavita

Native American ~ Spiritual Music ~

A combination of graphics and native american spiritual music.

Shah Rukh Khan Getting Datuk Title In Malacca

Jessi Anne and Little D

Bill still trying to educate the frog with fine new orleans jazz music. And succeeding: look, the frog is climbing the stairs to the music... Magic! Or is he...

iPhone vs. Blackberry

BlackBerry Curve

New commercial for BlackBerry Curve phone featuring the song from the new Brazilian Girls album - Jique

Hutch introduces Blackberry In India

नया रायपुर - टीला एनीकट निर्माण मंजूर

नया रायपुर उपनगर की पेयजल और निस्तारी सुविधा के लिए रायपुर जिले के विकासखण्ड अभनपुर के ग्राम टीला में महानदी पर एनीकट निर्माण के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई है। जल संसाधन विभाग द्वारा इस परियोजना के लिए यहां मंत्रालय से 31 करोड़ 15 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति का आदेश जारी कर दिया गया है। टीला एनीकट का निर्माण नया रायपुर उप-नगर में सार्वजनिक पेयजल व्यवस्था, निस्तारी सुविधा और भू-जल संवर्धन सहित कृषि प्रयोजन से भी किया जाएगा।

Govt, BlackBerry provider resolve security issues

Chandrayaan 2008

Chandrayaan-Indian Space Program
A milestone in Indian Space Science

Madhavan speaks about Chandrayan mission to moon.

Ipod nano 4 generation quick tour

cnets review of the second gen Ipod Touch

Cnets first look at the second gen Ipod classic

India Election 2008 for States

Madhya Pradesh, Chhattisgarh Election 2008 Dates Declared,in MP election held on 25 th december-new delhi

Delhi Election 2008, India News

Election commission announces polling dates for state elections

NSU Election Win Delhi University Election

ABVP Candidate in DUSU Election 2008

ABVP candidate Nupur Sharma,with her team during a press confrence
Delhi University

NSUI Candidate in DUSU Election 2008

Sonia sapra,NSUI candidate for President in Delhi University Student Union election,at a press confrence

BHARAT VANSHI by Hindi Kavi Gajendra Solanki

School Chale Hum

Hindi Kavita Rhyme Poem Bachhe Kids Children

हजारों छोटे दुकानदारों को जुर्माना भुगतने की मानसिक वेदना से मिली मुक्ति

रायपुर, 12 अक्टूबर  2008 लगभग 69 वर्ष पुराने तम्बाखू अधिनियम को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस वर्ष समाप्त कर दिए जाने के फलस्वरूप राज्य के उन हजारों छोटे कारोबारियों, किराना दुकानदारों और पान ठेलों के जरिए परिवार का गुजर बसर करने वालों को काफी राहत मिली है। इनमें ज्यादातर ऐसे लोग हैं, जिनकी दिन भर की आमदनी मुश्किल से एक सौ से डेढ़ सौ रूपए तक होती है, लेकिन इस अधिनियम के प्रावधानों के तहत लायसेंस नहीं लेने पर उनको जुर्माना भुगतना पड़ता था। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की घोषणा के अनुरूप राज्य सरकार द्वारा कुछ महीने पहले लिए गए एक महत्वपूर्ण फैसले के फलस्वरूप अब उन्हें जुर्माना भरने की मानसिक वेदना से मुक्ति मिल गई है। ऐसे लाभान्वितों की संख्या 75 हजार से भी अधिक होने का अनुमान है।
 
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में वर्ष 1939 से ही मध्य प्रान्त और बरार तम्बाखू अधिनियम 1939 प्रचलित था, लेकिन छोटे कारोबारियों और दुकानदारों को इस अधिनियम के चलते कई प्रकार की व्यावहारिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस अधिनियम के तहत तम्बाखू और उस पर आधारित उत्पादों की बिक्री के लिए राज्य के व्यापारियों को आबकारी विभाग से लायसेंस लेना पड़ता था। तम्बाखू लायसेंस जिला स्तर के आबकारी अधिकारी द्वारा जारी किया जाता था, जिसकी अवधि हर साल एक अक्टूबर से 30 सितम्बर तक होती थी। आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा तम्बाखू लायसेंस की जांच में किसी पान ठेले वाले के पास या किराना दुकानदार के पास लायसेंस नहीं मिलने पर प्रकरण दर्ज कर उसका चालान करते हुए मामला न्यायालय में प्रस्तुत किया जाता था। अधिकांश मामलों में न्यायालय द्वारा जुर्माना किया जाता था। छोटे कारोबार के लिए लायसेंस की औपचारिकता पूरी नहीं कर पाने पर संबंधित पान ठेले के संचालक और किराना दुकानदार अक्सर मानसिक तनाव में रहते थे। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से इसके सभी पहलुओं पर विचार किया और वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग को इस अधिनियम की समाप्ति के लिए प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। इस अधिनियम के तहत लगाए जाने वाले जुर्माने से राज्य शासन को भी नाममात्र का राजस्व मिलता था।
 
मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप वाणिज्यिक कर विभाग ने अधिनियम को निरस्त कर दिया। लगभग पांच महीने पहले विगत नौ मई को इस आशय की अधिसूचना भी छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित कर दी गई। अब छत्तीसगढ़ के व्यापारियों को तम्बाखू उत्पादों के व्यवसाय के लिए ना तो लायसेंस लेने की जरूरत है और ना ही आबकारी विभाग में इसके लिए किसी प्रकार का शुल्क जमा करने की जरूरत होगी।
 
Chhattisgarh News, Web Media, Tobacco Act

Puja pandal replicates Nano factory

It's festival time once again in West Bengal. But the Durga Puja this time is being held under a looming cloud over the exit of the Nano from Singur. And one Puja pandal is sure to see high footfalls this year is the Santosh Mitra Square in central Kolkata where the theme is the people's one lakh car.
Category: Entertainment

Tags: Nano Tata West Bengal Puja Singur pandal

'Kya Mujhe Pyar Hai - Remix' by NeiL LIVE

Kajol at Durga Puja , Santacruz West , Mumbai

वन, खनिज और पर्यावरण कानूनों के उल्लंघन को छत्‍तीसगढ़ राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया

अनिल लुनिया और उनके प्रतिष्ठानों से शासकीय संव्यवहार पर प्रतिबंध
छत्‍तीसगढ़ राज्य सरकार ने वन तथा खदान और खनिज कानूनों सहित पर्यावरण संरक्षण कानून के उल्लंघन तथा कानूनी अधिकार के बिना खनन किए गए खनिज के मूल्य की वसूली आदि से संबंधित अनेक मामलों के लंबित होने के कारण इसे गंभीरता से लेते हुए दुर्ग नगर के पद्मनाभपुर निवासी श्री अनिल लुनिया, प्रोपरायटर अनिल ट्रेडर्स के साथ शासकीय और वाणिज्यिक संव्यवहार पर प्रतिबंध लगा दिया है। वाणिज्य और उद्योग विभाग द्वारा यहां मंत्रालय से शासन के सभी विभागाध्यक्षों, संभागीय आयुक्तों और जिला कलेक्टरों को भेजे गए परिपत्र में कहा गया है कि लंबित मामलों को देखते हुए राज्य शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि इस फर्म के प्रोपरायटर श्री अनिल लुनिया, फर्म अनिल ट्रेडर्स, एच.आई.जी. 110;111, पद्मनाभपुर दुर्ग और उसके सहभागी (एसोसिएट्स) तथा सम्बध्दता वाले प्रतिष्ठानों (एफिलियेट्स फर्मों) के साथ राज्य शासन के किसी भी विभाग द्वारा वाणिज्यिक संव्यवहार न किया जाए। इस फर्म और उसके प्रोपरायटर के विरूध्द लंबित मामलों का अंतिम निराकरण होने पर राज्य शासन द्वारा इस निर्णय पर पुनर्विचार किया जा सकेगा। विशेष सचिव वाणिज्य और उद्योग विभाग द्वारा विगत 22 सितम्बर 2008 को जारी यह परिपत्र राज्य शासन के सभी निगम-मंडलों और आयोगों को भी आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा गया है। 
 

Chhattisgarh Ganesh Utsava Raipur

17 हजार गांवों में ग्राम स्वच्छता समितियों का गठन

छत्तीसगढ़ प्रदेश के 17 हजार 606 गांवों में ग्राम स्वच्छता समितियों का गठन | पन्द्रह हजार 326 समितियों को 15.32 करोड़ रूपए का आबंटन
 
रायपुर, 06 अक्टूबर  2008 - मुख्यमंत्री स्वस्थ पंचायत योजना के अन्तर्गत प्रदेश के सभी गांवों में ग्राम एवं स्वच्छता समितियों का गठन किया जा रहा है। अब तक इस योजना के तहत 17 हजार 606 गांवों में इन समितियों का गठन किया जा चुका है। इनमें से 15 हजार 326 समितियों ने बैंक में अपने खाते खोल लिए हैं। प्रत्येक समिति के लिए दस हजार रूपए के मान से कुल 15 करोड़ 32 लाख 60 हजार रूपए इनके बैंक खाते में जमा कर दिए गए हैं।
 
       स्वास्थ्य मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य पंचायत योजना बनायी गई है। इस योजना के तहत प्रदेश के सभी गांवों में ग्राम एवं स्वच्छता समितियों का गठन किया जाना है। समिति में गांव की मितानिन के अलावा ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत के स्वच्छता समिति के अध्यक्ष, ग्राम पंचायत के सचिव और ग्राम के अन्य जागरूक व्यक्ति सदस्य होते हैं। उन्होंने बताया कि समिति का मुख्य उददेश्य ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा ग्राम स्तर पर संचालित स्वास्थ्य योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में सहयोग करना है। समिति ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं की बढ़ोतरी तथा बेहतर स्वास्थ्य के लिए योजनाएं भी बना सकती है। इन समितियों को स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी के लिए दस हजार रूपए की एक मुश्त राशि दी जा रही है। राज्य शासन द्वारा राशि सीधे समिति के बैंक खाते में उपलब्ध कराई जाती है। समिति के निर्णय पर ग्राम पंचायत के सचिव और मितानिन के संयुक्त हस्ताक्षर से इस राशि का आहरण किया जा सकता है।
 
       समितियों को दी गई राशि का उपयोग गांव में साफ-सफाई, शुध्द पेयजल, ब्लीचिंग पाऊडर, जल स्रोतों की साफ-सफाई, विभिन्न प्रकार की बीमारियों के रोकथाम के लिए प्रचार-प्रसार आदि के लिए किया जा सकता है। इस योजना के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ में 20 हजार 639 स्वच्छता समितियों का गठन किया जाना है। अब तक इस योजना के अन्तर्गत 17 हजार 606 ग्राम एवं स्वच्छता समितियों का गठन किया जा चुका है तथा जिन समितियों ने बैंक में अपने खाते खोल लिए हैं, उन समितियों को राशि उपलब्ध कराई दी गई है।