Creative Commons, रचनात्मक सामान्यों, क्रिएटिव कामन्स का घालमेल क्या किसी के समझ में है तो कृपया अपने ब्लाग में आलेख व्दारा या यहां पर टिप्पणी के व्दारा प्रकाश जरूर डालें ।
किस्सा ये है कि इंटरनेट की दुनिया में प्रसार के उद्देश्य से प्रकाशित सामग्री को प्रसार करने वाले भी चाहिये । इसी बात को सामने रखकर मन बना कि इस क्षेत्र में कुछ उर्जा लगाई जाये । जिन्होने कोई अच्छी सामग्री इंटरनेट की दुनिया में प्रसार के लिये स्वतंत्र प्रकृति के अनुबंध के तहत प्रकाशित किया है तो उनके लिये स्वयंसेवक का कार्य किया जाय ।
अब गूगल मुनि की सहायता से कुछ वेबसाइट खोजे । सबसे पहले लिया क्रिएटिव कॉमन्स को । मन में आया कि शिष्टाचार के नाते लेखक को बता दिया जाये । पर पहला ही जवाब चौंकाने वाला रहा । आप स्वयं पढ़ें -
“All my work- pictures, blog posts etc are copyright and all rights reserved.You had a misunderstanding, its not at all for free circulation.Unless I permit.”
और रोचक ये है कि वो सब कुछ “This work is licensed under a Creative Commons Attribution2.5 License” नोटिस के तहत प्रकाशित है । तो अब आप मेरे क्रिएटिव कॉमन्स निवेदन का आशय स्पष्ट पा रहे होंगे ।
No comments:
Post a Comment