सूर्य किरण (SKAT) चीन में

शंघाई के निकट पूर्वी तट पर जुहाई में हर दूसरे वर्ष एयर शो का आयोजन किया जाता है। भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एयरोबिक टीम झुहाई (Zhuhai) के एयर शो में प्रदर्शन के लिए चीन पहुंच गई है। यह एयर शो बंगलौर स्थित येलेहांका हवाई अड्डे में आयोजित होने वाले भारतीय वायु सेना के एयरो इंडिया शो की तरह का आयोजन है। भारतीय वायु सेना को झुहाई में 4 से 8 नवम्बर तक आयोजित होने वाली सातवीं चाइनीज एयरो स्पेस एग्जिबीशन 7th Chinese Aerospace Exibition में प्रदर्शन करने का निमंत्रण, वर्ष 2007 के शुरू में प्राप्त हुआ था और माननीय रक्षा मंत्री श्री ए.के. एन्टनी ने सूर्य किरण एयरोबिक टीम (SKAT) की चीन यात्रा को स्वीकृति प्रदान कर दी है। SKAT एयरो स्पेस एग्जिबीशन में भाग लेने के लिए चीन जा रही हैं। वापसी में यह टीम लाओस की राजधानी वीएंग्चान (Vientiane) में भी अपने हवाई करतबों का प्रदर्शन करेगी।

उल्लेखनीय है कि भारतीय वायु सेना विश्व की एकमात्र ऐसी वायु सेना है जो चीन में अपने हवाई करतबों का प्रदर्शन करती है।

Suryakiran Aerobatic Team(SKAT) show in THAILAND on 12 December 2007

No comments: