ग्‍लोबल वार्मिंग भूकंप जलप्‍लावन

प्रकृति मनुष्‍य और दोनो

जो भी इनको ढायें लायें

क्‍या इनका लेना देना

अर्थ की दुनिया से भी है

अमरिका के बैंक का दीवाला

 

प्रकृति मनुष्‍य और दोनो

क्‍या पैसे के भूकंप से जुड़े

 

जो भी है जो भी हो

मरना तो किसी गरीब को ही है

और यहां किसी गरीब नही

गरीबों को ही है ।

 

इसे लिखते वक्‍त संदर्भ और थे मन में बात और थी

पर आज राज नीति के शिकार भी आप देख सकते हैं कि "गरीबों ही है"

No comments: