आखिर सबसे दुखद आशंका भी सामने आ गई । दीवाली के दिन रोजी रोटी के सहारे चलने वाले मजदूर धर्मदेव राय को उसका नाम पता पूछने तस्दीक करने के बाद इतना मारा गया कि कुछ घंटे ही सांसे चल पाई उसकी और चिकित्सालय में मौत हुई उसकी ।
समाचार कर रहें हैं बातें रोजी रोजगार की वो सभी को चाहिये । Gyan Dutt Pandey जी ने हिंसा, बदले और मानसिकताएं में अभी कहा कि 'बहुत जटिल मामला है। अल्टीमेट समाधान बिहार/पूर्वांचल के औद्योगिक विकास में है।' पर इसी बात को मुंबई में भी कहा । महाराष्ट्र भले विकसित हो पर ये आग उसी रोजी रोजगार के उपर है । वाकई समाधान जटिल है ।
खैर एक समाचार यह भी है कि मुख्य मंत्री मायावती ने मृतक के परिवार को 2 लाख रू. देने की घोषणा की है ।
इस समय में धैर्य और शांति की सबसे ज्यादा जरूरत है ।
समाचार यहां पढ़े -
मुंबई की लोकल ट्रेन में पिटाई से यूपी के युवक की मौत
महाराष्ट्र में नहीं थम रही प्रतिशोध की आग, 1 मौत
मुम्बई: यूपी के लोगों की पिटाई, एक मरा
UP labourer beaten to death on Mumbai local train
UP labourer beaten to death in Mumbai train
UP labourer beaten to death in Mumbai local train
No comments:
Post a Comment