रायपुर, दीपावली के अवसर पर राजभवन में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की आठवीं वर्षगांठ पर आगामी एक नवम्बर से सात नवम्बर तक राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले राज्योत्सव 2008 की तैयारियां अंतिम चरण में है। अपर मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त श्री सरजियस मिंज ने राज्योत्सव आयोजन स्थल साइंस कॉलेज मैदान में राज्योत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। श्री मिंज ने उपस्थित अधिकारियों को तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
राज्योत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एक नवम्बर से सात नवम्बर तक होगा। राज्योत्सव स्थल में डोम का निर्माण हो चुका है। स्टॉल आवंटन का कार्य जारी है। आतिशबाजी की व्यवस्था नगरपालिक निगम द्वारा की जाएगी। अपर मुख्य सचिव श्री मिंज ने बैठक में राज्योत्सव के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा समारोह स्थल पर पार्किंग, यातायात, सुरक्षा और पेयजल, अग्निशमन और साफ-सफाई की व्यवस्था सहित आवश्यक सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए काउंटर की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। राज्योत्सव में इस वर्ष भी फूड जोन और दाल-भात सेंटर का संचालन किया जाएगा। इसमें छत्तीसगढ़ के परम्परागत व्यंजनों के स्टॉल भी होंगे। इस अवसर पर उद्योग सचिव श्री पी.रमेश कुमार, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक, आयुक्त नगर निगम श्री जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस, संस्कृति, विद्युत मण्डल, आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment