आयुष विभाग भारतीय व्यापार प्रोत्साहन संगठन--आईटीपीओ के सहयोग से आरोग्य 2008 को आयोजित कर रहा है । नई दिल्ली के प्रगति मैदान के हॉल संख्या 12 में शुरू हुआ आरोग्य, 2008 तीन नवम्बर, 2008 तक चलेगा । आरोग्य मेला आम जनता के लिए सभी कार्य दिवसों में दिन में 11 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा । औषधि उद्योग, पुस्तक विक्रेता और आयुष के क्षेत्र में अन्य पणधारी इस मेले में भाग ले रहे हैं । अनुसंधान परिषदें, राष्ट्रीय संस्थान और आयुष विभाग के तहत प्रयोगशालाएं भी इस मेले में शिरकत कर रही हैं ।
पारंपरिक चिकित्सा पध्दतियों पर भारत-आसियान कान्क्लेव मेले का मुख्य आकर्षण होगी, जिसमें आसियान से 29 विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं । इस दौरान विभिन्न चिकित्सा पध्दतियों के विशेषज्ञों के परामर्श, व्याख्यान और मुपऊत स्वास्थ्य जांच भी उपलब्ध कराई जाएगी ।
No comments:
Post a Comment