भारत का ग्रामीण विकास मंत्रालय अगले माह दुबई में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वैश्विक गांव मेले में भागीदारी करेगा । इसका उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ग्रामीण उत्पादों के विक्रय को बढावा देना है । इस आयोजन से ग्रामीण दस्तकारों को भारतीय कला और दस्तकारी, हस्तशिल्प और हथकरघा जैसी सामग्रियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेचने का अवसर प्राप्त होगा ।
यह आयोजन खुदरा बिक्री के लिए किया जा रहा है और उम्मीद है कि इससे आगंतुक खरीददारों अथवा आम लोगों की ओर से निर्यात के लिए आर्डर प्राप्त होंगे । ग्रामीण कारीगरों के कौशल को बढावा देने के क्रम में राज्य सरकारों से ग्रामीण कारीगरों द्वारा तैयार किए गए और प्रदर्शित करने योग्य हस्तशिल्पों, उपहारों, वस्त्र से जुड़ी सामग्रियों, सजावटी और आभूषणों के नमूनों आदि का विवरण भेजने के लिए कहा गया है । एसजीएसवाई कार्यक्रमों से लाभान्वित दो कारीगरों के साथ-साथ राज्य के अधिकारी जनवरी, 2009 के मध्य में इस आयोजन में हिस्सा लेंगे ।
No comments:
Post a Comment